जिस तरह मैं बोलता हूँ

उस तरह तू लिख

और उसके बाद भी

मुझसे बड़ा तू दिख।।

मोदी विद्यालय में , नवीन सत्र में आज संपूर्ण विद्यालय हेतु संस्कृत-हिंदी  विभाग की ओर से

चित्र वर्णन प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में छात्राओं को 4 वर्गों में विभाजित किया गया कनिष्ठ वर्ग, माध्यमिक वर्ग, कनिष्ठ माध्यमिक वर्ग एवं वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग ।सभी वर्गों की छात्राओं को उनके स्तर के अनुरूप चित्र प्रदान किए गए। छात्राओं ने अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मकता का भरपूर प्रयोग करते हुए विभिन्न विधाओं में चित्र वर्णन किया। कविता, कहानी, लेख ,संवाद और साक्षात्कार जैसी विधा में चित्र वर्णन को देखना अपने आप में एक अनूठा एवं अपूर्व अनुभव रहा ।छात्राओं के लेखन कौशल का विकास करने एवं उनमें अपनी भाषा के प्रति रुझान की अभिवृद्धि करने हेतु इस प्रकार के प्रयास और प्रोत्साहन हेतु विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह जी को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।।