“एक पल एक दिन को, बदल सकता है।

एक दिन एक  जीवन को, बदल सकता है ।

एक जीवन संपूर्ण विश्व को,बदल सकता है।”

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोदी विद्यालय में ‘वैशाख मास की पूर्णिमा को महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती’ के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं ने ‘नाटक’ प्रस्तुत किया तथा भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं एवं तथ्यों पर आधारित ‘प्रश्नोत्तरी’ प्रस्तुत की। विद्यालय की नन्हीं -मुन्नी बालिकाओं ने ‘श्री राम स्तुति’ एवं अन्य आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Categories: School News

Admission Inquiry

*We do not share your information with any third party & is only used to contact you.